रांची. राजधानी रांची के बजरा में जल्द ही लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्टिकल 3 के तहत बेघरों को नई तकनीक पर आधारित वन बेडरूम आवास दिया जाएगा। लाइट हाउस प्रोजेक्ट जी प्लस 8 होगा। इसमें 300 वर्ग फिट क्षेत्रफल में एक बेडरूम, बाथरूम, किचन लिविंग रूम और बालकनी का निर्माण किया जाएगा। लाइट हाउस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए सोमवार को नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के समक्ष एमओयू किया।
लाइट हाउस को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा, जहां बिजली की खपत काफी कम हो। सूरज की रोशनी पूरे हाउस के अंदर आए। वहीं, टेक्नॉलॉजी आधारित यह भवन कंक्रीट, ईंट और बालू के पारंपरिक मटेरियल से अलग मटेरियल से तैयार किया जाएगा। इसके निर्माण में भी काफी कम समय लगेगा।
एमओयू के मौके पर सचिव ने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के साथ वहां रहने वालों की सुविधा के लिए सामुदायिक भवन, पार्क, दुकान, सड़क-बिजली, पानी सीवरेज ड्रेनेज की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही छोटा पार्क भी बनाया जाएगा, ताकि बच्चे खेल कूद सके। मालूम हो कि नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको ने आर एस अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को बजरा में पहले ही जी प्लस 8 बिल्डिंग बनाने का ठेका दिया है। उसी को अब लाइट हाउस प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जाएगा।